मिली जानकारी के अनुसार मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राजस्थान, मध्यप्रदेश प्रभारी ज़नाब हाजी मोहम्मद इक़बाल काज़ी जी के छोटे भाई ज़नाब मोहम्मद युसुस काज़ी के फरजंद मोहम्मद फैजान की शादी में ट्रस्ट के चैयरमेन जनाब ज़मीर आलम मुल्तानी भी शिरक़त करेगें, इस दौरान बिरादरी की एक अहम मीटिंग भी आयोजित की जाएगी उस मीटिंग में ट्रस्ट 3 स्टेट जैसे राजस्थान,मध्यप्रदेश और गुजरात की कार्यकारिणी भंग कर नए पदाधिकारियों को मौका देने पर विचार करेगी
इसके अलावा क़ई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। जिसकी सूचना चैंनल के जरिये आप तक पहुँचा दी जाएगी, राष्ट्रीय चैयरमैन जनाब ज़मीर आलम सहाब इस दौरान इंदौर,मध्यप्रदेश के क़ई मशहूर पत्रकार साथियों और आ अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मशहूर कवयित्रियों से भी मुलाक़ात करेगें दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली से इंदौर,मध्यप्रदेश आ रहे
चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी ट्रस्ट की योजनाओं की जानकारी बिरादरी को देगें ही साथ ही क़ई विचाराधीन नई योजनाओं पर भी सलाह मशवरा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से करेगें उनके अचानक किये जा रहे इस दौरे से बिरादरी में खुशी की लहर है।
ज्ञात रहे ज़मीर आलम मुल्तानी पूरे हिंदुस्तान के मुल्तानी लौहार बिरादरी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर बिरादरी के उत्थान के लिये दिनरात जी जान से जुटे हुए है।
इनकी इस मेहनत और लगन को देखकर बिरादरी में एक बड़े परिवर्तन होने की आस लगी है। अब देखना यह है कि जमीर आलम मुल्तानी सोई पड़ी इस कौम को जगाने में किस हद तक कामयाब होते है। मुल्तानी समाज न्यूज़ इंदौर,मध्यप्रदेश से पत्रकार मोहम्मद यूसुफ मुल्तानी की रिपोर्ट।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450





No comments:
Post a Comment