Sunday, October 10, 2021

हिंदूवादी संगठन द्वारा एक मुस्लिम परिवार से मारपीट की गई

 


इंदौर से 25 किलोमीटर दूर कंपेल गांव में कल रात 8:00 बजे के करीब वह हिंदूवादी संगठन द्वारा एक मुस्लिम परिवार से मारपीट की गई है

और हिंदूवादी संगठन मुस्लिम परिवार सरकार हमारे गांव में नहीं रहने देंगे जब इसकी जानकारी AIMIM नेशनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब को मिली तो उन्होंने इंदौर मैं खलील मुल्तानी सा को ट्विटर पर टेक करके जानकारी दी खलील मुल्तानी साहब फौरन अपनी टीम के साथ उस गांव में पहुंचे उस परिवार से मिलकर पूरी मदद करने के लिए भरोसा दिलाया घायल परिजनों ने जानकारी दी 9 जनों पर नाम दर्ज एफ आई आर दर्ज की है पुलिस ने

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

 



No comments:

Post a Comment