Monday, April 25, 2022

ईद के बाद यानी मई 2022 से मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन बदलने पर विचार : ज़मीर आलम मुल्तानी


देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारत में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लौहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रज़ि0 ) अगले महीने यानी ईद के फौरन बाद मई 2022 से ट्रस्ट के चैयरमेन बदलने पर विचार कर रहा है। हालांकि चैयरमेन का बदलाव 1 अप्रैल 2022 को होना था जिसके लिये वर्तमान चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी ने मार्च 2022 में अपना मन बनाकर कोर कमेटी को बता दिया था।

वर्तमान चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी काफ़ी समय से ट्रस्ट में बड़े बदलाव किये जाने बाबत चर्चा कर रहे थे। लेकिन यह अपना अतिमहत्वपूर्ण पदभार ही किसी अन्य को सौप देंगे ऐसा किसी ने भी नही सोचा होगा लेकिन जल्द ही वर्तमान चैयरमेन ज़मीर आलम मुल्तानी अपना पदभार यानी ट्रस्ट के रास्ट्रीय चैयरमेन का पदभार पूरे भारत से

बिरादरी के किस शख्स के सिर का बनेगा ताज इस पर अभी इन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार करते हुए इतना ज़रूर बताया कि ट्रस्ट राष्ट्रीय चैयरमेन जैसा अतिमहत्वपूर्ण ओहदा देश के प्रत्येक राज्य यानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश,राजस्थान व मध्यप्रदेश और गुजरात सहित महाराष्ट्र राज्य के बिरादरी भाईयों को भी इस पदभार से नवाजेंगे ताकि किसी भी राज्य को यह ना महसूस हो कि यह पक्षपात करके एक दो राज्यों में ही ट्रस्ट के मैन पदाधिकारी का पद जानबूझकर सौप रहे है।

2010 से मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चैयरमेन जैसे अतिमहत्वपूर्ण पद पर रहते हुए ज़मीर आलम जी ने बिरादरी को भारत में एक अलग पहचान दी साथ ही अनेकों योजनाओं की शुरुआत की जिसमें प्रतिवर्ष 12 नवंबर को मुल्तानी-डे , 17 जून को यौमे तासिस ( मुल्तानी स्थापना दिवस ) 28 अगस्त को मुल्तानी जनगणना दिवस सहित प्रतिवर्ष 31 जनवरी से 14 फरवरी तक बिरादरी बचाओं महाअभियान की

शुरुआत की वैसे तो इन सब त्यौहारों को मनाने के लिये अलग अलग उद्देश्य है। जिसके लिये पूरे विस्तार से चर्चा करने की सख्त जरूरत है। लेकिन इनके जरिए चलाई गई सभी योजनाओं में दो योजनाएं जिसमें शादी लायक लड़के लड़कियों के रिश्तों को आसान बनाने और बिरादरी की डिजिटल जनगणना की पूरे भारत में सभी के द्वारा पसंद की गई

और इन्ही दोनोँ योजनाओं से ट्रस्ट पूरे भारत में अचानक सुर्खियों में आयी और पूरे भारत के मुल्तानी लौहार बड़ी तेजी से इस तंजीम की और अपनी दिलचस्पी दिखाने लगे तो आलम जी ने ट्रस्ट को पूरी तरह डिजिटल करके इसको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जोड़ने के साथ साथ क़ई वेबसाइटों को डिजाइन कराया जिनमें

www.multanisamaj.com, www.msctindia.com, www.rishtokiduniya.com और www.themissionshakti.com बनवायी अभी कुछ दिनोँ पहले अचानक ही ज़मीर आलम जी के अपने पद को किसी अन्य को सौपने कि खबर कुछ पदाधिकारियों को लगी तो उनको बिल्कुल भी यकीन नही हुआ

कि कोई शख्स जिसने अपनी वर्षों की मेहनत और लगन से संस्था बनायी और जब संस्था अपने पूरे उफान पर पहुँची तो उसकी बागडोर किसी और को सौप दी हो लेकिन यह बिल्कुल सच है कि अगले महीने से मुल्तानी समाज।

चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय चैयरमेन का ताज किसी दूसरे सर पर होगा कौन होंगे वो खुशनसीब अभी इसकी घोषणा उन्होंने नही की है।

लेकिन नए चैयरमेन की ईद के फौरन बाद ताजपोशी होनी लाजमी है। अब देखते है

कि ट्रस्ट के नए मनोनीत होने वाले रास्ट्रीय चैयरमेन ट्रस्ट के कामकाज को वर्तमान चैयरमेन की भांति ही लेकर चलेंगे या कुछ नया भी करेंगे।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment