Tuesday, April 26, 2022

साइकिल की सवारी किसी भी देश की अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए बेहद हानिकारक है....!


सुनने में ये हास्यास्पद लग सकता है , परन्तु सत्य है....एक साइकिल चलाने वाला देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, क्योंकि.......वो गाड़ी नहीं खरीदता, वो लोन नहीं लेता, वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता, वो तेल नहीं खरीदता, वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता,वो पैसे देकर गाड़ी पार्किंग नहीं करता,वो ट्रैफ़िक फाइन नहीं देता ,और तो और वो मोटा (मोटापा) नहीं होता। जी हां .....यह सत्य है कि एक स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है, क्योंकि...वो दवाईयां नहीं खरीदता,वो अस्पताल व चिकित्सक के पास नहीं जाता , वो राष्ट्र की GDP में कोई योगदान नहीं देता। ठीक इसके विपरित एक फ़ास्ट फूड की दुकान 30 नौकरी पैदा करती है........10 हृदय चिकित्सक, 10 दंत चिकित्सक,10 वजन घटाने वाले...! नोट :-पैदल चलना इससे भी अधिक ख़तरनाक होता है, क्योंकि पैदल चलने वाला व्यक्ति तो साइकिल भी नहीं खरीदता...................!!

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment