Tuesday, April 26, 2022

मुसलमानों दहेज़ का लालच छोड़ कर अपने बेटों की शादियाँ वक़्त पे कर दो इससे आपके माश्रे में तमाम दिक्कतें खत्म होंगी गुनाह नही होगा


आपकी औलादें और आपका खानदान बढ़ेगा और अल्लाह के रसूल की सुन्नत ज़िंदा होगी मगर आज मुस्लिम समाज मे गैर मुस्लिम की रिवायात हावी हो गईं हैं जिससे आज हम सभी मुसलमान खुद को और कौम को परेशानी में डाल रहे हैं आज जब हम लोग किसी मुस्लिम लड़की का किसी भी तरह का रिश्ता गैर मुस्लिम से सुनते है तो खून खौल उठता है 

अगर उस मुस्लिम लड़की की शादी वक़्त रहते कर दी जाती तो ऐसी जलालत और रुसवाई हमारी कौम की न होती इससे एक बात साफ है कि उसके इस गुनाह में कहीं न कहीं हम-आप भी दोषी हैं अगर उसके मां बाप के पास देने को दहेज नही था तो   हमारे समाज का कोई भी मुस्लिम अपने बेटे के साथ उसका रिश्ता कर देता जिससे दुनिया और मुस्लिम समाज मे एक बेहतर संदेश जाता 

आज तमाम गैर मुस्लिम तंजीमें अपने समाज से इस जलील रसुमात ( दान दहेज)को खत्म कर रहीं हैं वो अपने समाज की शादियाँ दहेज रहित समारोह में कर रहे हैं वहीं मुसलमानो की दहेज की भूख बढ़ती जा रही है 

और लड़कियों के मां बाप से गुजारिश है कि लड़की के बालिग़ होते ही उसके निकाह की तैयारी शुरू कर दो हुक्म है कि अगर बालिग लड़की घर मे बैठी है तो फरिश्ते उस कौम पे बददुवाएं और लानत भेजते है क्यों अपनी रहमत को जहमत बना रहे हो सारे नेक काम करते हो तो इस तरफ समाज और समाज के जिम्मेदारों का ख्याल क्यों नही जाता आज हमारे आपके घरों में न जाने कितने भाई बहन बालिग़ हैं और बिना निकाह के हैं क्यों नही उन लोगों के निकाह वक़्त पे करें जिससे समाज मे जिनाहकारी जैसे गुनाह से बच सके 

आज सारी दुनिया मुसलमानो की दुश्मन है और उससे बचने के लिए हम आप अपने स्तर से काम भी करते हैं दुनिया मे कहीं भी मुसलमानो पे ज़ुल्म हो तकलीफ हमे होती है तो ये भी तो एक ज़ुल्म है की हमारी आपकी बालिग़ बेटियां और बेटे घरों में बैठे निकाह का रास्ता देख रहे है तो उनके साथ ये ज़ुल्म कौन कर रहा है 

हमारी कौम को बाहरी दुश्मनो की जरूरत नही हम खुद अपनो के दुश्मन है बात कड़वी है मगर सच है 

आज अगर हम अपनी कौम की किसी तरह से मदद करना चाहते है तो क्यों न इस छोटी सी शुरुआत से शुरु किया जाए 

और दहेज के बायकॉट किया जाए और ऐसे रिश्तों के बारे में एक दूसरे को बताएं जिससे आपको दुनिया और आख़िरत में फायदा होगा 

इंशाअल्लाह

बात अगर अच्छी लगे तो आगे भेजते रहिये हो सकता है किसी भाई को बात पर अमल करने की तौफीक अल्लाह दे दे

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment