Tuesday, November 12, 2024

बिरादरी ने मुल्तानी डे धूमधाम से मनाया

पैदाइशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) तंजीम हर साल पूरे देश में "जश्ने मुल्तानी डे" बड़ी ही धूमधाम से मनाती आ रही है। इसी श्रृंखला में आज देश की राजधानी दिल्ली में तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मो0 आलम साहब ने अपने साथियों के साथ अनेकों स्थानों पर
फलदार और छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण प्रेमी होने का प्रमाण दिया और एक दूसरे को मुल्तानी डे की मुबारकबाद पेश की इनके अलावा राजस्थान के अनेकों जिलों सहित इंदौर, उज्जैन, पंजाब सहित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी मुल्तानी डे बड़ी ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment