जरूर पढ़ें, जरूर पढ़ें समझें एक दूसरे कै भी समझाएं और एक दूसरे तक भी पहुचाएं । अंजुमन मुल्तानी मुग़ल आह्नग्रान रजिस्टर्ड बड़का मार्ग बड़ौत जिला बागपत उप्र को लेकर कुछ खास सवाल ! अंजुमन बनाने की सोच कहां से उत्पन्न हुई ? अंजुमन बनाने की पहल किसने की ? अंजुमन का संस्थापक कौन है ? अंजुमन बनाने के सहायक/सहयोगी कौन लोग हैं ? अंजुमन की जमीन खरीदने के लिये धन की व्यवस्था कैसे की हुई ? अंजुमन की ज़मीन का बैनामा कब हुआ ? अंजुमन की ज़मीन का बैनामा किसके नाम है ? अंजुमन का हाउस टैक्स किसके नाम है ? अंजुमन का बिजली का कनेक्शन किसके नाम है । अंजुमन का बैंक खाता किसके नाम है ? अंजुमन किस लिये बनाई गई ? अंजुमन में अंजुमन का सालाना इजलास/वार्षिकोत्सव क्यों नहीं मनाया जाता है ? जिस मिशन के लिये अंजुमन बनाई गई उस मिशन पर अंजुमन में कितना काम हुआ है ? अंजुमन के दस्तूर/बायलॉज को किसने बनाया ? अंजुमन के बायलॉज का रजिस्ट्रेशन कब हुआ ? जब से अंजुमन बनी है तब से लिखित पत्र द्वारा बिरादरी के सेमिनार या आम मिटिंग या आम सभा या बिरादरी की आम पंचायत अथवा बिरादरी की आम राय/ अंजुमन में मशविरा लेने के लिये क्यों नहीं की बुलाई गई है ? अंजुमन की देखरेख समिति का प्रबंध कब हुआ और उसमें से कितने लोग अब तक इंतेकाल कर गये हैं ।? अंजुमन का मैनेजर कौन है ? अंजुमन का चौकीदार कौन है ? अंजुमन में सही/ग़लत कार्य का जिम्मेदार कौन है ? सन २०२४ के आखिर में अंजुमन को बने कितने साल हो गये हैं ? अंजुमन मुल्तानी मुग़ल आह्नग्रान रजिस्टर्ड बड़का मार्ग बड़ौत जिला बागपत में कुल कितने रजिस्टर्ड सदस्य/मेंबरान हजरात हैं ? हिंदोस्तान में कुल मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी की औरत मर्द व बच्चों सहित पिछले वर्ष ३१ दिसंबर २०२३ तक गिनती के अनुसार कुल कितनी तादाद है ? अंजुमन में आगामी वर्ष २०२५ तक कुल कितने सदस्य यानि वोटर बनाने का लक्ष्य अज़ुमन में रखा गया है ? अंजुमन में वोटर बनाने का लक्ष्य पूरा करने की क्या व्यवस्था बनाई गईं हैं ? अंजुमन में सदस्यता अभियान से प्राप्त धनराशि को किस काम में लाया जायेगा और उस काम का समाज सर्वसमाज और वतन को क्या फायदा होगा ? अंजुमन में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर झण्डा फहराने के नाम पर चंदे का धंधा क्यों होता है ? अंजुमन में गरीब आदमियों से दूरी क्यों बना रखी है ? अंजुमन में सालाना हिसाब किताब आमदनी, जमा, खर्च बिरादरी को क्यों नहीं दिखाया, समझाया या बताया जाता है ? अंजुमन में - अंजुमन के बायलॉज के अनुसार काम क्यों नहीं होते हैं ? क्या अंजुमन में ११ सदस्य समिति अंजुमन का मालिकाना अधिकार रखती है क्या ११ सदस्य समिति के सामने बिरादरी कोई मायने नहीं रखती है ? आखिर अंजुमन में बिरादरी की आम राय, या आम मिटिंग, या आम पंचायत, या आम मशविरा लिए बिना अंजुमन में ५०० रु की धनराशि से मेंबरशिप बनाने का फैसला करने वाले लोग और बिरादरी पर ग़लत बिरादरी पर फैसले थोपने वाले या हुकम चलाने वाले लोग होते कौन हैं ? बहुत इज्जत अदब और अहतराम के क़ाबिल मोहतरम जनाब मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरान अस्सलामु अ़लैईकुम जी ! कहना चाहता हूं कि पिछले ३५ वर्षों से अंजुमन में दादागिरी का, हठधर्मिता का, बे-शर्मी का, दबंगता का राज कायम है । इस तानाशाही के सिस्टम को उखाड़ना है । अंजुमन को ऐसे आजाद करानी है जैसे अंग्रेजी तानाशाही हुकूमतों से हिंदोस्तान को आज़ाद कराया था । ये अंजुमन मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी के हर हिंदोस्तानी मुस्लिम मुल्तानी लौहार बढ़ई बिरादरी व की अंजुमन है । यू-पी के साथ साथ हरियाणा और दिल्ली के बिरादरान हजरात की भी अंजुमन है ! एक बड़े इंकलाब के साथ कदम से कदम मिलाओ और आगे बढ़ो देश और समाज और सर्वसमाज की खिदमत के लिये एक क्रांति लानी है एक इंकलाब लाना है । आने वाली ५ तारीख को अंजुमन में ५०० रू की मेंबरशिप का गरीबों के हक़ में विरोध करो अंजुमन के फर्जी जिम्मेदार लोग नहीं चाहते की अंजुमन में बिरादरी के गरीब लोगों की भागीदारी हो अंजुमन में हर गरीब आदमी की वोट बनें और अंजुमन में गरीबों की भी कोई बात हो । मैं अलीहसन मुल्तानी चाहता हूं कि अंजुमन मुल्तानी मुग़ल आह्नग्रान रजिस्टर्ड संस्था बड़का मार्ग बड़ौत जिला बागपत उप्र द्वारा मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में पत्र भेजकर और ऐलानीया एक मिटिंग/ पंचायत हो और उस आम मिटिंग में बिरादरी और वतन की खुशहाली के लिये गये फैसलों पर ही अंजुमन में अंजुमन की तरक्की के लिये बिरादरी और वतन की भलाई के लिये फैसले हों । वस्सलाम। अल्लाह ख़ैर करे । आमीन । प्रेषक- अलीहसन मुल्तानी अंजुमन के पास मुल्तानी वाली गली बड़का मार्ग बड़ौत जिला बाग़पत उप्र ९०२७००४६८४ ।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment