अजमेर (राजस्थान )राज्य सरकार की गाइडलाइन्स के साथ 8जून को अजमेर के दरगाह क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट ज़्यादातर बंद ही नज़र आये,
केंद्र सरकार कीअनलॉक-1 के अनुसार 8जून से होटल,रेस्टोरेंट, मॉल, व सभी धार्मिक स्थल सहित कई गतिविधियों की सशर्त अनुमति दी थी ! लेकिन हर राज्य की अपनी गाइडलाइन होने के कारण राज्य के सीएम अशोक गहलोत की राज्य के सभी धार्मिक स्थल खोले जाने को लेकर वीसी के ज़रिये धर्म गुरुओं से बातचीत की थी
जिसमें तीर्थराज पुष्कर और दरगाह से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ ही दीगर धर्मों के प्रतिनिधि भी वीसी में शामिल हुए थे
वीसी में 30जून तक धार्मिक स्थल बंद रखने पर सहमति बनी थी व अंतिम निर्णय सरकार पर छोड़ा था !
जिस के कारण आज अजमेर में हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह आम लोगों के लिए नहीं खोलने की वजह से यहाँ के ज़्यादातर होटल,रेस्टॉरेंट व दुकान संचालकों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खोले!
इन का कहने के अनुसार अजमेर में दरगाह शरीफ आने वाले ज़ायरीन ही होटल-गेस्ट हाउस में ठहरते हैं व वही रेस्टोरेंट में जाते हैं व वही खरीदारी भी करते हैं ऐसे में दरगाह शरीफ आम ज़ायरीन के लिए नहीं खुलने की वजह से होटल,गेस्टहाउस,रेस्टोरेंट खाली रहेंगे ऐसे में लेबर की सैलरी व दीगर खर्च कहाँ से पूरे करेंगे ऐसे में अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर अपने होने वाले नुकसान को कम तो कर सकेंगे !
इन्होंने राज्य सरकार से आग्रह कर कोविड 19 की गाइडलाइन बना कर उस के अनुसार दरगाह शरीफ आम जन के लिए खोले जाने का आग्रह किया !
No comments:
Post a Comment