Sunday, June 14, 2020

तनाव के उन क्षणों में मजबूत लोग भी आत्महत्या कर लेते हैं.. वो लोग जिनके पास सब कुछ है

शान ... शौकत ... रुतबा ... पैसा .. इज्जत 
इनमें से कुछ भी उन्हें नहीं रोक पाता ..  

तो फिर क्या कमी रह जाती है ???

कमी रह जाती है उस ऊँचाई पर 
एक अदद दोस्त की

कमी होती है  उस मुकाम पर
 एक अदद राजदार की

एक ऐसे दोस्त की जिसके साथ "चांदी के कपों" में नहीं 
किसी छोटी सी चाय के दुकान पर बैठ 
सकते ..

जो उन्हें बेतुकी बातों से जोकर बन कर  हंसा पाता ...

वह जिससे अपनी दिल की बात कह हल्के हो सके..
वह जिसको देखकर
अपना स्ट्रेस भूल सके

वह दोस्त
वह यार 
वह राजदार 
वह हमप्याला
उनके पास नहीं होता 
जो कह सके तू सब छोड़ ... चाय पी मैं हूं ना तेरे साथ ...
और आखिर में 
यही मायने कर जाता है...

सारी दुनिया की धन दौलत
एकतरफ...सारा तनाव एक तरफ ..

वह दोस्त वह एक तरफ !!!

लेकिन अगर आपके पास 
वह दोस्त है
वह यार है

तो कीमत समझिये उसकी... 

चले जाइए एक शाम उसके साथ 
चाय पर ... 

जिंदगी बहुत हसीन बन जाएगी...... 

याद रखिए आपके तनाव से यदि कोई लड़ सकता है तो वो है आपका दोस्त और उसके साथ की एक कप गर्म चाय !!!
उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों भाई बहन मां पिता जी ताई ताऊ जी बुआ फूफा जी मामा जी मामी जी  मौसा जी मौसा जी
बहन और  बहनोई 
और पास पड़ोसी
सभी को दिल से समर्पित कृपया अपनों का और अपना भी ख्याल रखें

1 comment:

  1. Bahut umda alfaz se samjhaya hai.wo dost aapki wife bhi ho sakti hai .aapki family me se bhi koi ho sakta hai.

    ReplyDelete