राजकीय बालिका इंटर कालेज कांधला का इंटर की छात्राओं का रिजल्ट रहा 100/; व हाई स्कूल की छात्राओं का रिजल्ट रहा 95,29 प्रतिशत इस वर्ष कुल इंटर मे 217 छात्राओं ने परिक्षा दी थी। जिनमे सभी 217 छात्राएं पास हो गई है। इंटर की वर्ष की परीक्षा मे प्रथम स्थान पर गुलफिशा रही जिन्होने 373अंक प्राप्त कर ये स्थान प्राप्त किया है। दूसरे नम्बर पर सिप्रा सैनी रही जिन्होने 367 अंक प्राप्त किए। तथा तृतीय स्थान पर खुशी मिर्जा रही जिन्होने 364 अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार हाई स्कूल की परिक्षा मे कुल 297 छात्राओं ने परिक्षा भाग लिया था जिनमें से 283 छात्राएं पास हुई। इस प्रकार हाई स्कूल की छात्राओं का प्रतिशत 95,29/ रहा. हाई स्कूल मे सबसे अधिक मार्कस तैय्याबा अंसारी पुत्री मोहम्मद इरशाद अंसारी कांधला ने 506 अंक प्राप्त किए।
तथा दूसरे स्थान पर ऐलिश रही जिन्होने 484 अंक प्राप्त किए। तथा तृतीय स्थान पर सोनिया रही जिन्होने कुल 481 अंक प्राप्त किए।
सभी छात्राओं ने अपनी सफलता पर कालेज की प्रधानाचार्य कविता मेडम व अपनी कलास टीचर्स को व अशोक कुमार बालियान सहित सभी को इस क्षेय दिया प्रथम स्थान पाने वाली व सभी सफल छात्राओं ने अपने माता पिता को भी इस सफलता का क्षेय दिया। हाई स्थान मे कालेज मे प्रथम स्थान पाने वाली छात्रा तैय्याबा के पिता विकलांग है। उन्होंने अपनी पुत्री तैय्याबा को खूब महनत व लगन से पढाया है। आज उनके घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।
No comments:
Post a Comment