अजमेर (राजस्थान )18जून, आज दरगाह हरजत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ के मैन गेट पर न्यूज़ 18के एंकर अमीश देवगन के विरोध में पुतला जलाया गया,
व सख्त एहतेजाज कर नाराज़गी ज़ाहिर की व उस को गिरफ्तार कर उस को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
No comments:
Post a Comment