Thursday, June 18, 2020

नीमच (मध्य प्रदेश)*इंडियन रिलीफ फाउंडेशन*द्वारा फॉर जीरो चौराहे पर इंडियन बॉर्डर पर हुए शहीदों को मोंन श्रद्धांजलि दी गई और चाइना का पुतला जला कर रोष प्रकट किया गया!





नीमच(मध्य प्रदेश)*इंडियन रिलीफ फाउंडेशन*द्वारा फॉर जीरो चौराहे पर इंडियन बॉर्डर पर हुए शहीदों को मोंन श्रद्धांजलि  दी गई और चाइना  का पुतला  जलाया गया !
इस समय इंडियन आर्मी के साथ हर एक भारत वासी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है    
चाइना को पाकिस्तान जैसी सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है,  मोदी जी से अपील है की चाइना पर भी सर्जिकल  स्ट्राइक करे और चाइना को मुंह तोड़  जवाब दे, 
साथ ही चाइना मुर्दा बाद के नारे लगाए गए और 

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई 
मेरे देश  में सब है सिपाही 

का नारे देते हुए शहीद हुए सैनिकों को  मौन श्रद्धांजलि दी गई और मोदी सरकार से अपील की गई है कि चाइना से सभी  व्यापारिक  सम्बन्ध  खत्म किए जाएँ   !!

No comments:

Post a Comment