जो ना समझ हो उनको भी घर पर ही रहने को समझाना है
घरों में ही रहकर सबको गीता - क़ुरान व बाईबल का पाठ करके कोरोना को भगाना है।
इतना बस तुम कर दोगे तो देश बचा सकते हैं
देश हित में सबको बचाने की ज़िद पैदा करनी हैं।
दीन धर्म भी हम सबका फिर चलता ही जायेगा
देश प्यारा कोरोना जैसी मुसीबत से अगर बच पायेगा।
अपने दिल की सुनो और सबके भले की सोचकर तो देखो
बच्चों, बूढे,पंडित,मौलाना सबको प्यार से समझाकर तो देखो।
देश प्रेम ही सबसे बड़ा धर्म होता है
देश प्रेमियों से ही देश का नाम बड़ा होता है।
ये बात सबके दिलों में बैठाकर ही अब रहना है
देश से कोरोना जैसी बीमारी को भगाकर ही अब दम लेना है।
जिस मिट्टी में जन्म लिया उसका कर्ज चुकाना है
कोराना से जंग लड़कर प्यारे देश को बचाना है।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#अरशद मिर्ज़ा
👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
#ArshadMirza
http://m.facebook.com/ArshadMirza786
❤👇Subscribe👇❤
https://www.youtube.com/c/ArshadMirza
Thanks MSCT and Zameer Alam Sahab.🙏🙏💐💐💐💐
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया MSCT टीम एंड ज़मीर आलम साहब.।
ReplyDelete