राजस्थान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर रविवार को हूई कोरोना समीक्षा बैठक में धार्मिक स्थल खोलने को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी जिला कलेक्टरों की अध्यक्षता में गठित कमेटियों द्वारा दिये गए सुझावों को देखते हुए 1जुलाई से शहरों में सभी और गाँवों में बड़े धार्मिक स्थलों को फिलहाल नहीं खोला जाएगा इसके तहत दरगाह हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती में ज़ायरीनों की आवाजाही फिलहाल बंद रहेगी व गाँवों में केवल उन्हीं धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, जहां सामान्य दिनों में प्रतिदिन 50 या इससे कम लोग आते हें !!

यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment