Saturday, June 27, 2020

कोरोना महामारी मैं बिला तफरीके मजहब व मिल्लत जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं

कोरोना महामारी के चलते,गरीबों,विधवाओं यतीमों और लॉक डाउन में बेसहारा लोगों की इमदाद का सिलसिला जारी
यकीनन किसी गरीब की खिदमत व मदद करने की अल्लाह की तरफ़ से तौफीक का मिल जाना बड़ी खुशनसीबी की बात है! 
इसलिए के अल्लाह के *नबी स, अ, व, ने इरशाद फरमाया जो आदमी अपने (परेशान हाल) भाई की किसी एक जरूरत को पूरी करता है अल्लाह तआला उस की सत्तर जरूरतों को पूरा फरमाते हैं*!
 इसलिए हमने इरादा कर रखा है के! ,इंशाल्लाह,मुल्क,जब,तक इस,बीमारी,से,झूजता,रहेगा
हम जरूरतमंद परिवारों की मदद करते रहेंगे
और मौलाना साबिर मजाहीरी ने कहा के हम अल्लाह से दुआ करते हैं के अल्लाह ताला इस बीमारी से सारी दुनिया की हिफाजत फरमाए  और सारी दुनिया को इस बीमारी से मुक्त फरमाए आमीन
इसी *तरहआज ग्राम पंचायत मरोड़ा छावा गांव* में  जरूरतमंद परिवारों को जरूरत का सामान दिलवाया  *अल्ताफ हुसैन व कुतुबुद्दीन* कि निगरानी में मौलाना यहया साहब करीमी सदर जमीयत उलेमा मुत्ताहिदा पंजाब मुफ्ती सलीम कासमी बनारसी सदर जमीयत उलेमा गुरुग्राम के हुक्म से कुछ जरूरतमंद परिवारों को चीनी तेल सरप चाय पत्ती नमक 1 किलो साबुन वगैरा दीया है!
 साथ में मुफ्ती यूनुस साहब  कासमी साकरस
*मौलाना साबिर मजाहिरी* ने कहा
 अल्लाह का शुक्र है इससे पहले हजारों जरूरतमंद परिवारों और हजारों मुसाफिरों को *लाखों रुपया का सामान हम दे चुके है*

 *मोहम्मद साबिर मजाहिरी*
     *9813684384*

No comments:

Post a Comment