अजमेर (राजस्थान) 12/02/2021
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स में दिल्ली से पैदल चल कर अजमेर छड़ी लेकर आये कलंदरों ने शुक्रवार शाम को दरगाह के निज़ाम गेट पर पेश कर मुल्क में भाईचारा अमन व कोरोना से मुक्ति के लिए दुआ की,
शाम 4बजे चिल्ले से जैसे ही छड़ी का जुलूस शुरू हुआ मस्त कलंदरों व मलंगों ने करतब दिखाना शुरू किया व ख़्वाजा साहब की शान में मोला अली की शान में नारे बुलंद करते हुए जुलूस रवाना हुआ,
जुलूस का हर जगह फूल डाल कर स्वागत हुआ,
No comments:
Post a Comment