
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Friday, February 5, 2021
मुल्तानी बिरादरी की दूसरी अखिल भारतीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी
मिर्ज़ा/ मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की जानिब से 4 अप्रैल को देवबंद में होने वाली कॉन्फ्रेंस के लिए जगह जगह प्रचार और प्रसार किया जा रहा है।इस सिलसिले में छूतमलपुर में शकील अहमद एडोवकेट सरसावा,डॉक्टर रऊफ साहब रुड़की,भाई सत्तर साहब देवबंद,भाई सलीम साहब देवबंद,हाजी क़ासिम साहब सहारनपुर,अब्दुस्सलाम साहब सहारनपुर,भाई सलीम साहब भगवानपुर, बेहट से वर्तमान व पूर्व सभासद हजरात,भाई आबिद साहब छूट मलपुर,भाई रईस साहब फतेहपुर,के साथ विचार विमर्श हुआ और बिरादरी के दूसरे अहम मामलों पर तबादला ए ख्याल हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment