यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Tuesday, February 9, 2021
मिर्ज़ा/मुल्तानी वेलफेयर सोसायटी की एक अहम मीटिंग खतौली में हुई जिसमें 4 अप्रैल 2021 को देवबंद में होने वाली कॉन्फ्रेंस के बारे में चर्चा की गई।
मीटिंग में हाजी इकबाल साहब, इंजीनियर उस्मान अहमद,मिर्ज़ा इस्माईल साहब, डॉक्टर अथर साहब, डाक्टर हारून साहब,मिर्ज़ा जमीरुद्दीन
साहब,भाई मुन्ना साहब देवबंद,भाई महबूब साहब देवबंद,भाई जमीरुद्दीन
साहब खेड़ा वाले,मोहम्मद दानिश मिर्ज़ा,सिकंदर मिर्ज़ा,आदि ने भी
अपने खयालात का इजहार किया और प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए पुरजोर ताऊन का वादा किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment