Wednesday, February 10, 2021

ज़रूरी सूचना = बिगोद में आम मीटिंग हुई जिस में बहुत एहम फैसले हुए.......

 


बिगोद (राजस्थान ) आज बिगोद में आम मुसलमानों की एक अहम मीटिंग रखी गई जिसमें गैर जरूरी रस्मों को लेकर एक अहम फैसला लिया गया,


जिसमें शादी समारोह में बैंड बाजा आतिशबाजी डीजे बजाने

पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया,

और जिस शख्स ने भी इस फैसले के खिलाफ जाकर बात ना

मानी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,

कार्यवाही के तौर पर के परिवार के किसी भी सदस्य की मैयत

होने पर इमामे मस्जिद द्वारा नमाजे जनाजा ना पढ़ाना व उस में

शरीक ना होने, 

  एवँ  शादी ब्याह में निकाह ना पढ़ाने का एलान किया गया,

इस मीटिंग में आम मुसलमानाने बीगोद के तमाम बड़े मेंबरान, 

इस्लामी तंजीम उलमा ए अहले सुन्नत वल जमात के तमाम

उलमा ए किराम और कस्बे के आम मुसलमानान  हज़रात

मौजूद रहे,

No comments:

Post a Comment