
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Sunday, February 28, 2021
मुलतानी प्रीमियर लीग भीलवाडा द्वारा आज तारीख 28 फरवरी 4 टीमो का सुखाड़िया स्टडियम में क्रिकेट मेंच का आयोजन एक दिवसिय किया गया
जिसमे खेलने वाली टीमो के नाम इस प्रकार है । 1,मुलतानी स्टार ।2,मुलतानी रॉयल 3, मुलतानी राइडर , 4,मुलतानी यंग इन चारों टीम में जितने वाली टीम व अच्छे खिलाड़ियों का चयन कर एक टीम तैयार कर के 6,7,मार्च को भीलवाडा में होने वाले नेशनल क्रिकेट टूर्नामेन्ट में
शामिल किया जाएगा नोट ;6,7,मार्च को होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में पंजाब के गुरदास पुर व मथुरा व शामली upव राजस्थान मध्यप्रदेश व
भीलवाडा से मोज्जिज हजरात तशरीफ फरमाएंगे ।। ओर इस प्रोग्राम में सभी समाज के धर्म गुरु भी शामिल हो कर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करेंगे मीन जानिब मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट रजि. 9414111124
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment