14 नवंबर 2021 को देवबंद जिला सहारनपुर में मुल्तानी बिरादरी का एक सम्मेलन ( Multani Conference) होगा जिसमे मुल्तानी बिरादरी की अलग अलग मुकाम (*तालीम,सियासत,समाज,और कारोबार* ) से मुताल्लिक हस्तियां हिस्सा लेगी और डिबेट में अपने अपने ख्यालात का इजहार करेंगी।इसलिए बिरादरी के सभी हजरात से दरख्वास्त है कि आप उस खूबसूरत प्रोग्राम में हिस्सा ले और अगर आपके आस पास या आपके जानने वाले ऐसे बिरादरी के लोग मौजूद है जिन्होंने किसी भी फील्ड में नुमाया किरदार अदा किया है,वो बराये मेहरबानी उनको भी इस सम्मेलन का दावत नामा दे,ताकि उनका सम्मान किया जा सके। सम्मेलन खुशी पैलेस में सुबह 11 बजे शुरू होगा इंशा अल्लाह।आप हजरात की बहुत बहुत मेहरबानी होगी।।
मिंजानिब: *मिर्जा/मुल्तानी वैलफेयर सोसायटी* (R).
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment