Tuesday, November 30, 2021

मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट से वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री शाहीन बानो मुल्तानी बनी प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ उत्तराखंड


मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था देश के हर राज्यों में प्रदेश,मंडल,जिला स्तर पर सभी प्रकोष्ठ के पदों पर बम्पर नियुक्तियां करने में जी जान से जुटी हुई है। सभी प्रदेशो में जल्द से जल्द  नियुक्तियों
का अतिमहत्वपूर्ण कार्य पूरा करने के आदेश पदाधिकारियों को दिये गए है | देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी संस्था मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़मीर आलम ,वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज़नाब मोहम्मद आलम साहब ने ट्रस्ट के सभी प्रदेश चैयरमेन, मंडल चैयरमेन व अन्य पदाधिकारियों को आदेश दिये है। कि सभी राष्ट्रीय व प्रदेशों के पदाधिकारी जल्द से जल्द अपने अपने प्रदेशों मुखियाओ सहित सभी जिला मुख्यालयों पर *जिला चैयरमेन*, *जिला चैयरमेन युवा प्रकोष्ठ* व *मुल्तानी समाज महिला प्रकोष्ठ* सहित *MS BUSSINESSMEN CLUB*, *जनगणना अधिकारी*, "मुल्तानी

समाज" न्यूज़ पत्रिका व डिजिटल चैंनल आदि में रिक्त पड़े *पदों पर अविलंब नियुक्तियां* करके नाम मुख्यालय को भेजें।  आज दिनांक 30 नवंबर 2021 को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम साहब द्वारा 
सहसपुर जिला देहरादून निवासी वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेसी नेत्री शाहीन बानो मुल्तानी W/O जनाब अब्दुल सत्तार साहब को उत्तराखंड राज्य से प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ मनोनीत किया है। इन्हें प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ उत्तराखंड राज्य का प्रभार देते हुए  शाहीन बानो मुल्तानी जी को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलो से महिला प्रकोष्ठ की अपनी प्रदेश कार्यकारिणी सहित सभी मंडल व जिलो पर अध्यक्षाओं और जनगणना

अधिकारी सहित तमाम प्रकोष्ठ  पर नियुक्तियां करनी है । इसके अलावा जल्द से जल्द, अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के जरिये जल्द से जल्द मुख्यालय को भेजनी है। पूरे भारत के सभी स्थानों पर बिरादरी के सभी प्रकोष्ठों पर चैयरमैन बनने या बनवाने के लिये हमें आप सब की पूरी मदद चाहिये इसके लिये इच्छुक साहिबाबान शाहीन बानो मुल्तानी जी के मोबाइल न0 :- 9927216670 पर व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड मो0 इरफान चमोली जी के मोबाइल न0 9412029100 पर कॉल कर पूरी जानकारी लें सकते है। पूरे भारत में ट्रस्ट से जुड़ने के लिये राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाज़ी मोहम्मद इक़बाल काजी जी व राष्ट्रीय

उपाध्यक्ष मोहम्मद आलम जी से भी जानकारी ली जा  सकती है । अधिक जानकारी के लिये ट्रस्ट की वेबसाइट www.multanisamaj.com को लॉगिन करके पूरी जानकारी ली जा सकती है। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ शाहीन बानो मुल्तानी व प्रदेश अध्यक्ष मो0 इरफान चमोली जी को उत्तराखंड राज्य की अपनी अपनी प्रदेश कार्यकारिणी बनाकर मुख्यालय को सौपनी है जिसके लिये इनको एक माह का समय दिया जाता है। आशा है अपने एक साल के प्रदेश अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ के कार्यकाल में उत्तराखंड राज्य में बिरादरी के लिये अच्छे अच्छे कार्यक्रम होगें जो पूरे उत्तराखंड प्रदेश में मिशाल क़ायम करेगें।  ट्रस्ट नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्षा शाहीन बानो मुल्तानी जी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करती है।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment