मोहतरमा फ़िरदौस अहलिया जनाब मौहम्मद परवेज़ नजम निवासी लद्दावाला मुजफ्फरनगर, उत्ततरप्रदेश, का रात तकरीबन 11:45 बजे इंतकाल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के मोहल्ला लद्दावाला निवासी जनाब परवेज़ नजम की अहलिया फिरदौश बी उम्र लगभग 40 साल की कल बा तारिख़ 11/11/2021 दिन जुमेरात को रात लगभग 11 बजे अचानक तबियत बिगड़ी और उन्हें
लगातार उल्टियां लगनी शुरू हो गयी परिवार वाले उनको सदर अस्पताल ले गए जहाँ कुछ देर बाद ही उनका इंतेकाल हो गया अचानक ही हुई इस मौत से हर कोई सदमें में है। फिरदौश बी जनाब मुश्ताक साहब मुंझेडा वालों की बेटी थी। इनकी तदफी़न आज बा तारिख़ 12 नवंबर 2021 बाद नमाज़ ए जुमा होगी इंशाअल्लाह। अल्लाह इनकी मग़फ़िरत फरमाए
और जन्नतुल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और तमाम अज़ीज़ ओ अक़ारिब को सब्र ए जमील अता फरमाए। किसी भी ज़रूरी जानकारी के लिये परवेज़ नजम के छोटे भाई जावेद नजम के मोबाइल पर कॉल करके जानकारी ली जा सकती है। 7417497971
@Multani Samaj
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment