शाहपुरा: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के द्वारा स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट् अभियान 2021 के तहत शाहपुरा में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया ।
पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पूरे भारतवर्ष में इस अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़, योगा, कुश्ती, मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन, खेलकूद प्रतियोगिता, वेटलिफ्टिंग,नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। फुटबॉल मैच का प्रारंभ अंजुमन सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक सैयद सदाकत अली ने किया। मैच के दौरान दोनों टीमों के मध्य रोचक मुकाबला रहा टीम ए ने टीम बी को 3-2 से हराया।
इस मौके पर एसडीपीआई पार्षद यूसुफ मोहम्मद ने कहा कि खेलकूद के द्वारा मानसिक विकास होता है और स्वस्थ मस्तिष्क रहने पर इंसान अच्छी सोच रखता है। एक अच्छे समाज और विकास के लिए अच्छी सोच का होना बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में इस दौरान पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश सचिव ताज मोहम्मद, मोइनुद्दीन शाह, शकील सिलावट, नसीब गोरी, इनायत अली, मुजक्किर हुसैन, फरहान, मोहम्मद आरिफ, सोहराब अली, रफीक मोहम्मद, मुख्तार अली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment