
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Friday, May 31, 2024
बड़े दुःख के साथ इतेला दी जाती है की नगर पंचायत छुटमलपुर फतेहपुर के (मरहूम) मिस्त्री नौशाद के बेटे समीर का आज सड़क दुर्घटना में इंतेकाल हो गया है! अल्लाह भाई की मगफिरत फरमाए आमीन!
Wednesday, May 29, 2024
मोहम्मद शाहिद ने इंटरमीडिएट परीक्षा में कॉलेज टॉप कर अपनी फैमिली और बिरादरी का नाम किया रोशन
Sunday, May 26, 2024
दिलशाद साहब ने भी इस फानी दुनियां को कहा अलविदा
Thursday, May 23, 2024
ख़ुद ही को कर बुलंद इतना की हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से ख़ुद पूछे तेरी रजा क्या है "
Monday, May 20, 2024
सुहैल रहमान और सानियां रहमान की शादी में बिरादरी की अनेकों हस्तियों ने शिरकत कर दूल्हा दुल्हन को दुआओ से नवाजा
Saturday, May 18, 2024
मरयम मुल्तानी वल्द इरशाद आलम मुल्तानी ने अपने 96.4% अंक लाकर अपना कॉलेज टॉप करके बिरादरी का नाम ऊंचा किया है।
Friday, May 17, 2024
🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 *🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹* मरहूम हाजी अब्दुल करीम साहब के पोते
📜📜📜📜📜📜📜📜📜
🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹
*🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹*
तमाम बिरादराने अहले मुलतानी
*اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है ।
अल्लाह के फज़लो करम से मरहूम हाजी अब्दुल करीम साहब के पोते व जनाब अहमद नूर साहब के नेक फरज़ंद "शाकिर हुसैन" की शादी खाना आबादी हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ तय किया है ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आपसी रज़ा मंदी से हमने 20 अक्टूबर 2024 बरोज इतवार की तारीख तय की हे जिसका बाद मे बिरादरी के रस्मों रिवाजों के हिसाब से काम को अंजाम दिया जायेगा।
*انشاءاللہ*...
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
~~🌴प्रोग्राम इंशाअल्लाह🌴~~
💐20/10/ 2024 बरोज इतवार 💐
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
नेक फरजंद 🌹शाकिर हुसैन 🌹
~इब्न :अहमद नूर साहब पंवार, अजमेर
🍁हमराह🍁
नेक दुखतर 🌹यासमीन बानो 🌹
बिन्ते :अब्दुल सलाम साहब मांदरी वाले,इंदौर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अहमद नूर मुल्तानी, नई सड़क रोड कातन बावड़ी,अंदर कोट, अजमेर,(राजस्थान)
9783404048
9828065068
8696581588
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Thursday, May 16, 2024
टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करने से ही उसकी ताक़त का एहसास होता है, सोशल मीडिया की मदद और आपकी दुआओं से लापता मकसूद ठेकेदार सकुशल मिलें
पैनकार्ड है तो 31 मई से पहले कर लें यह काम फिर मत कहना बताया नही
Tuesday, May 14, 2024
इकरा शमीम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस और इसके केरल और बंगाल केंपस को टोप करते हुए लॉ ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडल जीतकर अपने वालिदेन, परिवार,समाज और बिरादरी का नाम रोशन किया
मुज़फ्फरनगर से बिरादरी के लिए अभी अभी आयी दुःख भरी ख़बर
मिर्ज़ा यासिर नायाब ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया नाम रोशन
Monday, May 13, 2024
उर्दू अदब के मशहूर शायर मन्नान राही के उर्स मुबारक के मौके पर सजी मुशायरे कि महफिल
अजमेर। 13/5/2024
सोमवार को विश्व प्रसिद्ध महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) की दरगाह के खादिम व अजमेर शहर के मशहूर शायर व कवि डॉ. अब्दुल मन्नान राही चिश्ती के दो दिवसीय उर्स के मौके पर पहले दिन बाद नमाज-ए-अस्र दरगाह शरीफ से चादर का जुलुस रवाना होकर राही साहब के मजार पर पहुंचा जहाँ पर सेकड़ो कि तादाद में उनके मुरीद व उनके शार्गिद व चाहने वालो ने चादर पेश कि रात को बाद मामूल आस्ताना-ए- आलीया उनके निवास स्थान पर मुशायरे कि महफिल सजी जिसमे देशभर के शायरों के साथ मकामी शायरों ने अपने मुनफरीद अन्दाज में खिराजे अकीदत पेश कि डा. अब्दुल मन्नान राही चिश्ती के जानशीन साहिबजादा सैय्यद अब्दुल हन्नान चिश्ती ने बताया कि महफिल का आगाज तिलावते कलामे इलाही से सूफी हाफिज शाहबाज चिश्ती (धनबाद झारखण्ड) ने किया आबिद अली चिश्ती (कोलकता मोहम्मद हाशीम (कोलकता) सूफी मोहम्मद फय्याज हुसैन, फैजान अहमद चिश्ती, सूफी शराफत अली, कुरबान चिश्ती, मुम्ताज शराफ्ती, सैय्यद मिक्काद चिश्ती, मुनव्वर, शादाब आदि ने अपने अपने मुनफरीद अन्दाज मे नजराना-ए-अकीदत पेश किया।
इस मौके पर अंजुमन सदस्य सैय्यद गफ्फार हुसैन काज़मी, सैय्यद साजिद अली (अज्जू भाई),अहसान मिर्जा सैय्यद दिलनवाज अली, मिसम चिश्ती, काशिफ,आबिद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सैय्यद राहत मोतीवाला ने किया कार्यक्रम कि जानकारी सैय्यद अब्दुल हन्नान चिश्ती ने दी।
Sunday, May 12, 2024
इंतेकाल की खबर मिलने पर ?....
Friday, May 10, 2024
🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹 *🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹* तमाम बिरादराने अहले मुलतानी *اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ
📜📜📜📜📜📜📜📜📜
🌹 *بسم اللہ الرحمن الرحیم* 🌹
*🌹इत्तिला तारीख-ए-निकाह🌹*
तमाम बिरादराने अहले मुलतानी
*اسلام علیکم ورحمت اللہ وبرکاتہ*
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बहुत ही खुशी के साथ यह तहरीर की जाती है ।
अल्लाह के फज़लो करम से हमारे बड़े भाई हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी वल्द मरहूम मोहम्मद हनीफ काजी साहब के नेक फरजंद मोहम्मद अमान की शादी खाना आबादी हस्बे जेल प्रोग्राम के मुताबिक़ तय किया है ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आपसी रज़ा मंदी से हमने 17 नवम्बर 2024 बरोज इतवार कि तारीख तय कि हे जिसका बाद मे बिरादरी के रस्मों रिवाजों के हिसाब से काम को अंजाम दिया जायेगा।
*انشاءاللہ*...
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
~~🌴प्रोग्राम इंशाअल्लाह🌴~~
💐17 नवम्बर 2024 बरोज इतवार 💐
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
नेक फरजंद 🌹मोहम्मद अमान 🌹
~इब्न हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी
🍁हमराह🍁
नेक दुखतर 🌹कोसर जहाँ
इब्न अब्दुल रशीद साहब नाकेदार
इंदौर
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हाजी मोहम्मद इकबाल काजी
9414111124
मोहम्मद यूनुस काजी
9300001606
मोहम्मद इदरीस काजी
9414115586
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹