Sunday, May 2, 2021

थानाभवन में हाजी अब्दुल अज़ीज साहब की अहलिया बीबी रईसा का रात 2 बजे हुआ इंतेकाल 11 बजे की जाएगी सुपुर्द-ए-खाक

 


मिली जानकारी के अनुसार के शामली जिले के कस्बा थानाभवन में हाजी अब्दुल अजीज साहब की अहलिया हज्जन रईसा लगभग एक हफ्ता से बुखार से पीड़ित थी। जिसके चलते उनको क़ई जाने माने चिकित्सको को दिखाया गया लेकिन कोई आराम नही लगा और आज बा तारीख 3 मई 2021 को रात लगभग 2 बजे उनकी रूह परवाज हो गई । नेक नियत , रोजे परहेज़गार, नेक दिल, दिलखुश के साथ साथ मेहमान नवाजी तो मानो इनकी रग रग में समायी हुई थी।  हज्जन रईसा उम्र लगभग 65 साल अपने शौहर हाजी अब्दुल अजीज साहब के अलावा 4 साहबजादे ज़नाब असलम साहब, ज़नाब हाफिज़ अफज़ल साहब, अकरम साहब आस मोहम्मद व 2 बेटी फरजाना, मुंबब्शरा और पोते पोतियों, नाते, नातिनों सहित भरा पूरा परिवार को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी है। अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाये और घरवालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाये। कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए आज  ( अभी ) लगभग 11 बजे उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा ।। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर औहदेदार व मेम्बरान दुःख की इस घड़ी में इनके परिवार के साथ है। और अल्लाह से दुआ करते है कि अल्लाह इनकी मग़फिरत फरमाये और ज़न्नत-उलं-फिरदौश में आला मकाम अता फरमाये ... आमीन

No comments:

Post a Comment