बेहद अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि
हाजी अबरार अहमद वलदियत मरहूम हाजी तासीर अहमद सहारनपुर उत्तरप्रदेश का आज बातारीख 02 मई 2021 को सुबह तकरीबन 7 बजे इन्तेकाल हो गया । इनकी पूरी फैमिली क़ई दिनों से बीमार थी। परिवार के बाकी मेंबर्स सेहतयाब होकर हॉस्पिटल से घर आ गए लेकिन इनकी हालत ज्यादा खराब होने पर फैमिली इनको इलाज के लिये हरियाणा ले गयी वहां भी कोई आराम न होने पर इनको तकलीफ़ बढ़ती गई और आज सुबह हम सबको छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये इस फानी दुनिया से लगभग 50 साल की उम्र में अलविदा कह गए। अभी कुछ देर बाद जोहर की नमाज से पहले ही इनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा ।
अल्लाह त आला उनकी मगफिरत फरमाए और उनके घर वालो को सब्र ए जमील आता फरमाए।
No comments:
Post a Comment