
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Friday, May 7, 2021
लखनोती में रईसा बानो का अभी अभी हुआ इंतेकाल।
बड़े ही गमज़दा माहौल में लिखना पड़ रहा है कि आज बा तारिख़ 07/ 05/21 को हमारी बिरादरी की एक और नेकदिल औरत अभी अभी इस फानी दुनिया से कूच कर गयी है। जिला सहारनपुर के कस्बा गंगोह से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर है। ग्राम लखनोती इस गाँव में ज़नाब मोहम्मद हाशिम साहब की अहलिया रईसा बानो का अभी अभी इंतेकाल हो गया है। वो एक हफ्ता से बीमार थी। रईसा बानो अपने पीछे शौहर मोहम्मद हाशिम सहित 5 लड़के आजम, आलम, नायाब, रिहान, सुफियान सहित 3 लड़कियां सहित पोते पोतियों , रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनिया से हमेशा हमेशा के लिये विदा हो गयी है। इनका मायका मोहल्ल पीरज़ादगान कस्बा गढ़ी पुख्ता ( शामली ) में था। इनके 3 भाई शहजाद,शाहनवाज, गुलनवाज है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर औहदार और मेम्बरान दुःख की इस घड़ी में गमज़दा परिवार के साथ है। बिरादरी से इल्तज़ा करते है कि मय्यत की मग़फिरत के लिये दुआ और गमज़दा परिवार को सब्र-ए-जमील अता करने की दुआ करें। मय्यत को कोरोना महामारी की गाइड लाइन की पालना करते हुए किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक अभी इनके दफीने की जानकारी नही हो पाई है। आप 6395618574 शाहनवाज से जानकारी ले सकते है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment