Monday, May 31, 2021

जयपुर के मशहूर मकबूल समाजी ख़िदमतगार और समाज के मजबूत सिपाही “ हाजी रफत साहब ”का अचानक इंतक़ाल हो गया समाज के लिए दुख की ख़बर है एक बड़ा सदमा है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता,

 


(इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैही राजिऊन)

उनका पूरा जीवन जनसेवा और आम लोगों की मदद के लिए समर्पित रहा 

जयपुर मै हर वर्ग के लोगों की ख़िदमत की,जबकि वह समाज के ऐसे सिपाही थे जो हर हाल में समाज के साथ रहे हाजी रफत साहब का इंतकाल से समाज ही नहीं बल्कि राजस्थान वह जयपुर में उनके चाहने वाले गमग़ीन हैं 

अल्लाह ताला से दुआ है के वोह “ हाजी रफत की मग़फ़िरत फ़रमाए उनको जन्नत में आला मुक़ाम अता करे और उनके घर वालों को और तमाम चाहने वालों को सबरे जमील अता फरमाए

No comments:

Post a Comment