क़रीब आते ही आदमी ने तीर निकाल कर चिडे को मार दिया।
चिडीया फरयाद लेकर बादशाह के पास गई, शिकारी को तलब किया गया, शिकारी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
बादशाह ने चिड़िया को सज़ा देने का अधिकार दे दिया।
*चिड़िया ने कहा "उसे सिर्फ ये हुक्म दिया जाना चाहिए, कि अगर वो शिकारी है तो उसे शिकारी का लिबास पहनना चाहिए, ये शराफत का लिबास उतार दे"*
*#मुलतानी_समाज_चैरिटेबल-_ट्रस्ट*
No comments:
Post a Comment