मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 01 मई 2021 वक़्त लगभग 7 बजकर 20 मिनट ( अभी अभी ) डॉ0 वाज़िद अली शाहिद बुरादे वालो के बड़े भाई का इंतेकाल हो गया है वो लगभग एक हफ़्ता से बीमार थे और घर पर रहकर ही अपना ईलाज करा रहे थे। वैसे पेशे से वो खुद भी डॉ0 थे और पास के ही कस्बा झिंझाना में प्रैक्टिस किया करते थे।
मोहल्ला सलेक विहार शामली ( उत्तरप्रदेश ) के रहने वाले डॉ0 वाजिद अली अपने दो छोटे भाई जनाब शाहिद अली, जनाब मिर्ज़ा अली सहित अपनी अहलिया जरीना ( मायका बागपत ) 1 बेटा जकी सहित सगे संबंधियों सहित तमाम रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फानी दुनियां को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिये चलें गए इनके दफन सहित अन्य जानकारी के लिये इनके भांजे ज़नाब खुर्रम साहब के मोबाइल न0 9319067186 पर कॉल करके ली जा सकती है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर पदाधिकारी और मेम्बरान दुःख की इस घड़ी में इनकी फैमिली के साथ साथ है। और अल्लाह से मय्यत की मग़फिरत के लिये दुआ करती है। अल्लाह इस गमज़दा फैमिली को सब्र-ए-जमील अता फरमाये आमीन ...
No comments:
Post a Comment