Tuesday, May 4, 2021

मुलतानी समाज की अफ़साना ग्राम पंचायत सदस्य बनी


जी हां कल उत्तरप्रदेश में ग्राम प्रधान, बीडीसी, चुनाव के परिणाम घोषित हुए जिसमें सैफ़ी बिरादरी ( लुहारों ) से सैकड़ो ग्राम प्रधान, बीडीसी व अन्य पदों पर चुनें गए तो बेहट निवासी मुलतानी लुहार बिरादरी के एक कांग्रेसी नेता ने बिरादरी के ग्रुप पर तंज कसते हुए पूछा था कि मुलतानी लुहार बिरादरी से इस चुनाव में कोई ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य बना हो तो बताये यह मैसेज पढ़कर पूरे ग्रुप में सन्नाटा छा गया यह सच भी है कि

हमारी बिरादरी अन्य बिरादरियों से राजनीतिक और सामाजिक हिस्सेदारी में बहुत कम ही हिस्सा लेती है। इस खबर को जब बिरादरी की सभी सोशल मीडिया की साइट्स पर वायरल किया गया तो एक बेहद खुशी की खबर हम तक पहुँची कि जिला मुजफ्फरनगर की तहसील व ब्लॉक सदर मुजफ्फरनगर के गाँव शाहबुद्दीनपुर माजरा ( नियाज़पुरा ) वार्ड नं0-15,

से मुलतानी लुहार बिरादरी की अफ़साना अहलिया मो0 खलील ग्राम पंचायत सदस्या चुनी गई है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था इनके उज्वल मुस्कबिल की दुआ करती है। और इनको मुलतानी गौरव अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा करती है।

No comments:

Post a Comment