यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Sunday, May 16, 2021
मिर्जा/मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी किया ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन
मिर्जा/मुलतानी वेलफेयर सोसाइटी की जूम प्लेटफार्म पर आज एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा उत्तराखंड और दिल्ली के बिरादरी के मेम्बरान ने हाजिर होकर अपने तजुर्बात और ख्यालात से मीटिंग में हाजिर सभी लोगों को फायदा पहुंचाया।वेबिनार में डॉक्टर मौ० असलम साहब,सीनियर सर्जन
जे एन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ ने चल रही मौजूदा महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए बहुत से तरीकों को बयान करते हुए लोगों से चर्चा की और उनके सवालात के जवाब दिये। इस मौके पर डॉक्टर प्रोफेसर अनीस साहब,प्रोफेसर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने बिरादरी के लिए एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाकर उसमें अगराज और मकासिद
तय करके बिरादरी को तालीमी और कारोबारी एतबार से दीनी मआशरे के साथ आगे बढ़ने के लिए सलाह दी।आखिर में प्रोग्राम की सदारत करते हुए डॉक्टर दाऊद साहब,रिटायर्ड मलेरिया इंस्पेक्टर नगीना ने कहा की सालभर महीने और चौबीस घंटे की प्लानिंग बनाकर लोगों की खिदमत के लिए तैयार रहना चाहिए।सीरत उन्न नबी को अख्तियार
करना चाहिए और दीन के सतून के नमाज कायम करके,रमजान की कद्र करते हुए इमानदारी से जकात देकर लोगों की मदद करनी चाहिए। मीटिंग की निजामत इंजीनियर उस्मान अहमद (सदर ऑल इंडिया) खतौली और मास्टर मौ० यामीन बड़ौत (कमेटी के केंद्रीय सलाहकार) ने संयुक्त रूप से की।मीटिंग में दिल्ली के सदर हाजी सगीर अहमद
साहब,सहारनपुर से मास्टर अरशद बड़ौत से मास्टर हारून अली मनव्वर,बडौत से डॉक्टर शमशाद,दिल्ली से जहूर हसन, कोटद्वार से
खलील अहमद देवबंद से मौ०वसीम (सदर देवबंद),नगीना से मौ०इरशाद एडवोकेट, सरधना से मिर्जा मौ०इस्माइल साहब (जनरल सेक्रेटरी) वगैरह ने अपने तजुर्बे और ख्यालात पेश किये। मीटिंग में गुडगांव से हाजी
यूसुफ ठेकेदार साहब,बागपत से हाजी इकरामुल्ला साहब,नईमुद्दीन एडवोकेट, रोहतक से मौहम्मद अली उर्फ मन्नू ,दिल्ली से हाजी मौहम्मद
हनीफ,मौ० इकबाल,फिरोज अहमद,सरसावा से शकील एडवोकेट (सेक्रेट्री कमेटी) बड़ौत से सलीम मुल्तानी,एडवोकेट शकील
अहमद,मास्टर वासिक,मास्टर राशिद,फईम अहमद, मौ० नाजिम,मोबीन अहमद मौ० नईम,मौ०आमिर,मौ० फैजान,जावेद ,दिल्ली से जहूर अहमद देवबंद से अमीर हसन उर्फ मुन्ना,अकील अहमद,भाई महबूब
साहब,जाफराबाद से मोहम्मद आलम साहब,बनत से मास्टर खलील अहमद,गोहाना हरियाणा से फैयाज अहमद,बरवाला से मौ० फारूक वगैरह ने शामिल होकर मीटिंग में अपने ख्यालात और सवालात से सभी को फायदा पहुंचाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment