👉 *अब कुछ नहीं,*
👉 *कोई जलसे जुलूस नही,*
👉 *कोई उर्स नही,*
👉 *कोई क़व्वाली नही,*
★ *सबसे पहले मुस्लिम समाज का बडा चॅरिटेबल हॉस्पिटल बनाना चाहीये हर जिले मे...!!*
★ *जलसे जुलूस, उर्स, क़व्वाली ,इज्तेमा के लिये लाखो रुपये जमा हो सकते, तो हॉस्पिटल के लिये क्यू नहीं?*
★ *हमारे पास वक्फ की जमीने है,कितनी देर लगेगी एक नायाब हॉस्पिटल बनाने मे...*
★ *जिसमे जिले के सभी को फ्री मे इलाज (कुछ मामुली पैसो मे) मिलेंगा।*
*क्या कोई मुस्लिम मालदार आगे आएंगे...*
★ *हम हर घर से 500-1000 ₹ निकालेंगे..*
★ *मुस्लिम पॉप्युलेशन हर जिले मे 3 लाख है,*
*3 लाख × 100 = 3 करोड रुपये...*
★ *मतलब हर बंदा सिर्फ 100 रुपये दे तो 3 करोड रुपये जमा हो सकते हे..!!*
★ *हर जिले मे होस्टल हो*
★ *हर जिले मे KG से PG तक बेहतरीन स्कूल, मेडिकल, इंजीनियरिंग ओर दीगर पढाई के लिए कॉलेज और बाकी सारे इंतजाम जैसे खेल, लायब्ररी, रहना, खाना, स्पेशल कोचिंग*
★ *हर जिले की है तहसील मे टेक्निकल, पॉलिटेक्निक, इंजिनियरिंग, मेडिकल की कोचिंग का इंतजाम*
★ *ऍग्रीकल्चर, बिज़नेस मॅनेजमेंट, नर्सिंग, मेडिकल कॉलेज*
★ *छोटे, बडे बिज़नेस लोन का इंतजाम*
★ *सभी पढे लिखे जिम्मेदार, बिज़नेस'मेंन, किसान और हर जिले मे हर लाईन से जिम्मेदार एक होकर मशवरा कर इन बातों पर गौर करे।*
★ *हमे हमारा सालाना सदका, ज़कात, खैरात कहा खर्च करना चाहिए..अब इस पर सोचने का वक्त आया है।*
★ *हमारे एक से ज्यादा बार हज और उमरा करने वाले भाई बहन इसाले सबाब हासिल करने दोबारा जाने के बजाये वही खर्चा ऐसे नेक कामो मे करने के बारे मे गहराई से सोचने का वक्त आया है।*
★ *बराई मेहरबानी इस मेसेज को हर मुस्लिम ग्रुप के मे send कीजिए।*
*मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) द्वारा जारी*
🙏🏻🤲🏻🤲🏻🤲🏻
🤝🏻🏥🏨🏦🏬🏢🤝🏻
No comments:
Post a Comment