Tuesday, January 13, 2026

“मुल्तानी घराना” की ऐतिहासिक पहल: रमज़ान के मुक़द्दस महीने में पूरे भारत में बिरादरी की डिजिटल जनगणना और शिजरा तैयार करने का मिशन

मुस्लिम मुल्तानी लोहार और बढ़ई बिरादरी के इतिहास में एक नई और रोशन इबारत लिखने जा रहा है “मुल्तानी घराना”। पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम “मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट (रजिस्टर्ड ऑल इंडिया)” ने बिरादरी की एकजुटता, पहचान और आने वाली नस्लों के बेहतर भविष्य के लिए एक अहम और ऐतिहासिक क़दम उठाया है।

इस मुबारक मुहिम के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे भारत के हर शहर और गांव में “जनगणना अधिकारियों” की नियुक्ति की जा रही है। यह अधिकारी रमज़ान के पाक महीने में घर-घर जाकर मुल्तानी बिरादरी के परिवारों का सर्वे करेंगे, ताकि बिरादरी से जुड़ी सही, मुकम्मल और भरोसेमंद जानकारी डिजिटल रूप में सुरक्षित की जा सके।

घर-घर सर्वे, हाथों-हाथ “मुल्तानी घराना” में शामिल

इस सर्वे अभियान की सबसे अहम ख़ासियत यह है कि जो भी परिवार इस जनगणना में शामिल होगा, उसे “मुल्तानी घराना” का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके साथ-साथ पूरी बिरादरी का शिजरा (वंशावली) भी तैयार किया जा रहा है, जिससे आने वाली नस्लें अपनी जड़ों, रिश्तों और पारिवारिक इतिहास को आसानी से जान और समझ सकें।

रमज़ान में नेक काम का सुनहरा मौका

रमज़ान का महीना इबादत, सब्र और खिदमत का महीना होता है। ऐसे मुक़द्दस माह में “मुल्तानी घराना” पूरे भारत के हर शहर और गांव से उन खिदमतगुज़ार भाइयों को दावत दे रहा है, जो अपनी बिरादरी के लिए कुछ करना चाहते हैं। इन वालंटियर्स को इज़्ज़त और भरोसे के साथ “जनगणना अधिकारी” के ओहदे से नवाज़ा जाएगा।

चयनित जनगणना अधिकारियों को बाक़ायदा आई-कार्ड, ट्रेनिंग और सभी ज़रूरी दस्तावेज़ मुहैया कराए जाएंगे, ताकि यह जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और तहज़ीब के साथ निभाई जा सके।

कैसे करें संपर्क

जो भी भाई इस नेक, समाजी और ऐतिहासिक मिशन का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे फौरन
📞 हेल्पलाइन नंबर: 9410652900
पर कॉल /व्हाट्सऐप मैसेज करके अपनी पूरी जानकारी साझा करें।


आपका
ज़मीर आलम
निदेशक
“मुल्तानी घराना”


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए
ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट

📱 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com

#multanisamaj


No comments:

Post a Comment