Friday, January 23, 2026

नंदनवन कॉलोनी इंदौर से लापता मोहम्मद अहमद मुल्तानी की तलाश, परिजनों की अपील – सहयोग करें

ब्लॉग रिपोर्ट | मुल्तानी समाज नंदनवन कॉलोनी इंदौर , मध्यप्रदेश निवासी मोहम्मद अहमद मुल्तानी दिन जुमेरात बा - तारीख़ 22 जनवरी 2026 की रात से अपने घर से कहीं चले गए हैं। परिजनों और शुभचिंतकों के अनुसार अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिवार गहरी चिंता में है।

परिवार की ओर से तमाम भाइयों, अकीदतमंदों और क्षेत्रवासियों से अदब के साथ गुज़ारिश की जाती है कि यदि किसी भाई को मोहम्मद अहमद मुल्तानी के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तत्काल मोबाइल नंबर: 7987164027 पर संपर्क कर सहयोग करें। आपकी एक छोटी-सी सूचना किसी परिवार की बड़ी चिंता को दूर कर सकती है।

यह सूचना सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार/बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए
अब्दुल कादिर मुल्तानी की ख़ास रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत की जा रही है।

हम दुआगो हैं कि मोहम्मद अहमद जल्द से जल्द सकुशल अपने घर लौटें। सभी से दरख़्वास्त है कि इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि तलाश में तेज़ी आ सके।

संपर्क व जानकारी:
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

#multanisamaj

No comments:

Post a Comment