स्थित में S.I.R. 2026 के अंतर्गत ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन एवं परीक्षण का एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्यक्रम अदब व तहज़ीब के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता, शुद्धता और नागरिक सहभागिता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम क़दम रहा।
कार्यक्रम में की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का सूक्ष्म निरीक्षण किया और मतदाता सूची की शुद्धता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके मार्गदर्शन में अधिकारियों ने आम नागरिकों को सूची देखने, समझने और अपने मताधिकार के प्रति सजग होने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। से अनिल सिंघल व राकेश गाबा, से सभासद जमील अहमद के पुत्र फैसल मिर्ज़ा, वहीं अन्य दलों से अरशद खान, मुस्तकीम अय्यूबी, जिशान, हमींद सहित कई गणमान्य लोगों ने मतदाता सूची के परीक्षण व जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को यह जानकारी दी गई कि ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी हो चुकी है। सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने नाम व विवरण अवश्य जाँच लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि, छूट या आपत्ति हो, तो समय रहते उसे दर्ज कराएँ, ताकि अंतिम मतदाता सूची सही, निष्पक्ष और त्रुटिरहित रूप में तैयार की जा सके।
यह पहल इस संदेश के साथ संपन्न हुई कि नागरिकों की छोटी-सी सजगता लोकतंत्र को मज़बूत बनाती है। आइए, ज़िम्मेदार नागरिक बनकर अपने मताधिकार की सुरक्षा सुनिश्चित करें और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करें।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित पत्रिका के लिए बेहट, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से फैसल मिर्ज़ा की ख़ास रिपोर्ट।
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment