Monday, January 26, 2026

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर एमएससीटी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं

मैं मोहम्मद आलम, पूर्व-राष्ट्रीय चेयरमैन, MSCT (पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी की देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम ) की और से गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर देश के 145 करोड़ समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित करता हूँ।

26 जनवरी 1950 का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। इसी दिन भारत में संविधान को लागू किया गया था। संविधान की रक्षा करना न केवल सरकार का बल्कि प्रत्येक भारतवासी का प्रथम कर्तव्य है। संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। हमें बिना किसी राजनीतिक दबाव के संविधान के मूल्यों पर चलते हुए देश और समाज के हित में कार्य करना चाहिए।

डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर आधारित भारतीय संविधान, लाखों भारतीयों के सपनों की बुनियाद है। हमें अपने संविधान की मर्यादा बनाए रखनी चाहिए और इसके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए, ताकि समाज में शांति, सौहार्द और समानता बनी रहे।

भारतीय संविधान का इतिहास भी अत्यंत गौरवशाली है। ब्रिटिश शासन के दौरान 1773 के रेगुलेटिंग एक्ट से लेकर 1947 के स्वतंत्रता अधिनियम तक संवैधानिक विकास की लंबी प्रक्रिया चली। आज़ादी के बाद संविधान सभा का गठन हुआ और 31 दिसंबर 1947 को इसकी पहली बैठक आयोजित की गई। कुल 299 सदस्यों वाली संविधान सभा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में भारत का संविधान तैयार किया, जिसे 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लागू किया गया।

मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई समाज के नाम से यह भी उल्लेखनीय है कि हमारे समाज के अनेक साथी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी योग्यता का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिन लोगों ने Graduation और Post Graduation जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त की है, वे समाज को संगठित और शिक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।

मेरा समाज के सभी जागरूक साथियों से निवेदन है कि वे बिरादरी के नवजवानों पर विशेष ध्यान दें। सबसे पहले शिक्षा को प्राथमिकता दें और उसके बाद आर्थिक व सामाजिक आवश्यकताओं पर कार्य करें।

इसी उद्देश्य के साथ मोहम्मद आलम  ने भी समाज सेवा का बीड़ा उठाया है और वे विभिन्न क्षेत्रों में MSCT के बैनर तले लगातार प्रयासरत हैं। वर्ष 2011 से अब तक MSCT समाज के उत्थान, स्वरोज़गार और आत्मनिर्भरता के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

आइए, इस गणतंत्र दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि संविधान का सम्मान करेंगे, शिक्षा को बढ़ावा देंगे और एक सशक्त, संगठित एवं आत्मनिर्भर समाज के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

जय हिंद 🇮🇳
जय संविधान

मोहम्मद आलम 
पूर्व-राष्ट्रीय चेयरमैन
MSCT मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि0 ) ऑल इंडिया 



No comments:

Post a Comment