पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की पूरे भारत में कार्य करने वाली देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम ने पिछले साल 12
नवंबर को पूरे भारत में " मुल्तानी-डे " कार्यक्रम ( अपनी बिरादरी का त्यौहार मानकर ) बड़ी ही धूमधाम से मनाया था जिससे खुश होकर
तंजीम ने हर वर्ष 12 नवंबर को "मुल्तानी-डे" मनाया जाना घोषित कर दिया था । इसके बाद मुल्तानी समाज संस्था ने दूसरा कार्यक्रम 17 जून
को पूरे भारत में " मुल्तानी स्थापना दिवस " मनाने की सार्वजनिक घोषणा करते हुए इसको भी महामहिम राष्ट्रपति भारत व भारत सरकार सहित
सभी स्टेट के मुख्यमंत्रियों को सरकारी दस्तावेजों में शामिल करने का अनुरोध-पत्र भेजें और यह कार्यक्रम ग़ालिब ऑडोटोरियम दिल्ली में करने और देश के हर राज्यों से बिरादरी भाईयों और बिरादरी की रीजनल
संस्थाओँ, को भी आमंत्रित करने की योजना बना कर इसकी तैयारियां जोरोशोरो से शुरू कर दी थी। लेकिन किसे मालूम था कि दुनिया सहित हमारे हिंदुस्तान में कोरोना महामारी फिर से दस्तक देंगी । चूंकि जून का
महीना शुरू हो चुका है और 17 जून का कार्यक्रम पूर्व में घोषित है इसलिये इस कार्यक्रम में कुछ बदलाव करते हुए इस कार्यक्रम को भी बड़े ही शानदार तरीक़े से मनाने का हमने संकल्प लिया है। मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना महामारी में पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी को बहुत नजदीक से देखा पिछले साल कोरोना कॉल में भी हमारी बिरादरी
ने ही सबसे पहले देश को सेनेटाइजर मशीन पैर वाली और ऑटोमेटिक भी बनाकर पुलिस स्टेशन, नगरपालिकाओं सहित अनेकों स्थानों पर जाकर निःशुल्क लगाकर अपने देश प्रेमी होने का प्रमाण दिया और अब दूसरी बार भी कोरोना महामारी में बहुत सारे इंस्टूमेंट बनाकर हॉस्पिटल्स में खुद जाकर फिट किये हमें गर्व है कि हमने लोहार बिरादरी में जन्म
लिया और जब भी देश पर कोई भी बड़ी मुसीबतें आयी हमेशा मुसीबतों में देश को नई नई तकनीकों से कुछ ना कुछ यंत्रों की इजाद की और देश को सौपी है। इस साल 17 जून को हमारी बिरादरी मुल्तानी समाज पूरे देश के हर ज़िले, तहसील, ब्लॉक स्तर पर सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पौधें लगाकर " "मुल्तानी स्थापना दिवस" यानी यौम-ए-तासिस
का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाएंगी जिसकी तैयारियां बड़ी जोर शोर से की जा रही है। जल्द ही सभी प्रदेशो के चैयरमेन और जिला चैयरमेन की वर्चुअल मीटिंग करके इस कार्यक्रम की योजना को अमली जामा पहनाया जायगा । और मुल्तानी-डे की तरह ही कोरोना महामारी की पालना करते हुए इस त्यौहार को भी बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाएगा ।।
No comments:
Post a Comment