Friday, June 18, 2021

17 जून मुल्तानी स्थापना दिवस के मौके पर आज ( कल ) चमोली में भी मुल्तानी समाज के लोगों ने वृक्षारोपण किया


देश की राजधानी दिल्ली से संचालित एवं संपूर्ण भारतवर्ष में कार्य करने वाली देश की सबसे बड़ी और क्रांतिकारी तंजीम मुल्तानी समाज चैरिटबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब ज़मीर आलम साहब व वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मो0 इक़बाल काजी जी के आह्वान पर पूरे देश में 12

नवंबर को " मुल्तानी-डे और 17 जून को "मुल्तानी स्थापना दिवस " मनाये जाने की खुशी में आज ( कल ) दिनांक 17 जून को मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इरफ़ान साहब ने भी वृक्षारोपण करके अपना पर्यावरण प्रेमी होने और ट्रस्ट की

जिम्मेदारी पूरी करने में अपना योगदान दिया इनके साथ मोहम्मद नबील, मोहम्मद शाहरुख, मोहम्मद ज़ुबैर, समद सुल्तान व मोहम्मद सलमान ने भी पेड़ पौधे लगाकर जश्ने "मुल्तानी स्थापना दिवस" मनाया !

No comments:

Post a Comment