Friday, June 18, 2021

बडौत बागपत प्रवीण जहाँ मनव्वर सभासद एवं पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन समाजवादी पार्टी नगर बडौत के यहा 17 जुन को मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के आह्वान पर प्रथम मुल्तानी स्थापना दिवस मनाया गया


 स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते लोहार बढ़ई  विकास मंच के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त मास्टर हारून अली मनव्वर ने समारोह का संचालन आप पार्टी के छात्र विंग के जिला अध्यक्ष डॉ बदर

मनव्वर ने किया। इस अवसर बिरादरी के सेकडौ लोग मौजूद थे। जिस तरह से सैफी डे मनाया जाता है उसी तरह मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट

द्वारा 12 नवंबर को पूरे देश में  multany डे मनाया व 17 जून को  "मुल्तानी स्थापना दिवस" मनाने की जो कोशिश की वह काबिले तारीफ

है इसलिए जो कोई भी तंजीम बिरादरी के लिये अच्छे काम  की शुरुआत करें उसका हौसला बढ़ाना चाहिए ना कि उसकी बुराई करें। बिरादरी के लिये किसी ने शुरुआत तो की

No comments:

Post a Comment