यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
Friday, June 18, 2021
बडौत बागपत प्रवीण जहाँ मनव्वर सभासद एवं पूर्व प्रत्याशी चेयरमैन समाजवादी पार्टी नगर बडौत के यहा 17 जुन को मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट के आह्वान पर प्रथम मुल्तानी स्थापना दिवस मनाया गया
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते लोहार बढ़ई विकास मंच के राष्ट्रीय सचिव एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त मास्टर हारून अली मनव्वर ने समारोह का संचालन आप पार्टी के छात्र विंग के जिला अध्यक्ष डॉ बदर
मनव्वर ने किया। इस अवसर बिरादरी के सेकडौ लोग मौजूद थे। जिस तरह से सैफी डे मनाया जाता है उसी तरह मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट
द्वारा 12 नवंबर को पूरे देश में multany डे मनाया व 17 जून को "मुल्तानी स्थापना दिवस" मनाने की जो कोशिश की वह काबिले तारीफ
है इसलिए जो कोई भी तंजीम बिरादरी के लिये अच्छे काम की शुरुआत करें उसका हौसला बढ़ाना चाहिए ना कि उसकी बुराई करें। बिरादरी के लिये किसी ने शुरुआत तो की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment