केरल-1988 बैच के आईपीएस अनिल कांत केरल के DGP बने,दिल्ली के रहने वाले अनिल कांत,केरल के पहले दलित DGP बने अनिल !! 88 बैच के अधिकारी देश में चहुंओर रेस में हैं,उत्तरप्रदेश में भी 88 बैच के 3 अफसर UPDGP बनने की रेस में हैं !!
यह न्यूज़ चैनल समर्पित है पैदाइशी इंजीनियर लोहार बढ़ई ( मुल्तानी समाज) को , इस बिरादरी ने राजा महाराजाओं को युद्ध में लड़ने के लिए अस्त्र शस्त्र से लेकर देश के किसानों को खेती करने के लिए आधुनिक यंत्र बनाकर इस देश को सोने की चिड़िया बनाने में मुल्तानी समाज की अहम भूमिका रही है लेकिन मुल्तानी समाज की हर सरकार ने अनदेखी ही की है सरकारों को मुल्तानी समाज का देशभक्त चेहरा दिखा कर इस चैनल के माध्यम से समाज की मुख्यधारा में शामिल कराना ही हमारा अहम मकसद है।
No comments:
Post a Comment