Friday, June 4, 2021

जो काम सरकारें नही करती आप और हम मिलकर करते है

 


बिरादरी के सभी नौजवानों से एक विनम्र अपील।

मुल्तानी समाज न्यूज़ । आज से 25-30 साल पहले के क्षेत्र जो कि कभी हरा भरा रहने वाला था। जिसमें बारह महिनों छोटी छोटी नदियां बहती थी। अनेक स्थानों के नाम निरझर  हुआ करते थे । बड़े बुजुर्गों ने जानकारी देते हुए बताया कि अब वर्तमान मे समय ने पलटा खाया और उस हरियाली को कुछ लोगों ने नष्ट कर दिया। क्षेत्र से हरियाली का खत्म होना हम सब के लिए एक अभिशाप बन गया। आज ना ही क्षेत्र में बारिश है ना ही बारह महिनों बहने वाले नदी नाले है। सभी क्षेत्र के लोगों को अब फिर से इसे हरा भरा बनाने के लिए नवयुवकों को एक मुहीम चलानी होंगी। गांव गांव व  ढाणी ढाणी में टीम बना कर सार्वजनिक स्थलों पर पेड़ लगाने होंगे। इस काम के लिए आप स्वयं तैयार रहै आप अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझते हुए पेड लगाऐ उसके संरक्षण की संपूर्ण जिम्मेदारी लें। सब को साथ लेकर कार्य योजना बनाएं। क्षेत्र के पेयजल


संकट का समाधान पेड़ लगाने में ही छिपा है। 17 जून " मुल्तानी स्थापना दिवस " व इसी महीने में प्रतिवर्ष पर्यावरण दिवस भी होता है। इस मौके पर पेड़ लगा कर इस काम की शुरुआत करें। प्रकृति का असली श्रृंगार पेड़ ही है। इस काम के लिए मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) संस्था सभी को जागृत करें। आप को देख कर लोग आपका साथ भी देंगे और विरोध भी करेंगे फब्तियां भी कसेगे । आप इन सभी को नजर अंदाज करना। हर क्षेत्र हमारा अपना परिवार है । इसे हरा-भरा रखना हमारा कर्तव्य है। सरकारे आती है चली जाती है। पर गांव व ढाणी में लगाए गये पेड़ हमें वह हमारे परिजानो को सदैव छाया देते हैं।

आप सभी से निवेदन है कि 17 जून " "मुल्तानी स्थापना दिवस" को इस अभियान का शुभारंभ करते हैं।

आओ आप और हम एक एक पेड़ से गांव व ढाणी को हरियाला बनाए।

जो काम सरकारे नहीं कर सकती वह काम हम सब मिलकर करे।

No comments:

Post a Comment