*सर्व मुस्लिम समाज नीमच का राहत कार्य जारी*
करोना महा मारी के चलते जहाँ एक और काला बाजारी की जा रही है वही दूसरी हो शहर मे काफी समय से मुस्लिम समाज द्वारा शहर के लोगो के लिए राहत कार्य चलाए जा रहे है , जिस मे परेशान लोगो को ऑक्सीजन के लिए मदद मरीजों की कॉउंसलिंग कर उन्हें कोरोना से डरने नहीं लड़ने के लिए प्रोत्साहित करना , ज्यादा से ज्यादा लोगो को वेक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करना करना , साथ ही मुश्किल वक़्त मे टीम द्वारा ऑक्सीजन के 4000 से ज्यादा छोटे सिलेंडर मुन्ना भाई की टीम व उमर भाई मुल्तानी द्वारा रिफलिंग कार्य किये जा रहे है वही दूसरी और लम्बे लॉक डाउन के चलते लोगो के सामने भोजन का संकट आ खड़ा हुआ तो टीम साथों द्वारा सूखे राशन के लिए भी 875 से ज्यादा नि-शुल्क राशन किट वितरित किये गए जिस मे रोज मर्रा इस्तेमाल होने वाली सभी जरुरी चीजे शामिल की गई इस राहत कार्य मे सभी वर्ग के लोगो को राशन और ऑक्सीजन निःशुल्क बाटे जा रहे है और कोरोना गाइड लाइन का पालन कर सभी मेम्बरो द्वारा मास्क और सेनेटिज़ेर का इस्तेमाल किया जा रहा है साथ ही सभी को घर मे रहों सुरक्षित रहों का सन्देश भी दिया जा रहा है इन सभी के साथ उमर भाई मुल्तानी द्वारा 3000 पिने के पानी की बोतल
शाहरुख मुल्तानी द्वारा एक साथ 5 व्यक्तियों को ऑक्सीजन देने के लिए भी कई फ्लो मीटर नीमच प्रशान की मदद से जरूरत मंद तक पहुंचऐ गए इस नेक काम मे सभी संगठन बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और आम जनता को राहत प्रदान करने मे लगे है इस कार्य मे तक़वा एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी , इंडियन रिलीफ फाउंडेशन, खिदम ए खलक जावद, गरीब नवाज फाउंडेशन, खिदमत फाउंडेशन बघाना खिदमत फाउंडेशन नीमच सिटी , बज्मे कादरी ग्रुप, पोलुलर फ़्रैंट ऑफ़ इंडिया, , आदि सामाजिक संगठन सम्मिलित है
No comments:
Post a Comment