अजमेर (राजस्थान ) 12 जून 2021
अजमेर जेएलएन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ अनिल जैन जी से मुलाकात कर 1 साल का कार्यकाल बढ़ने पर बधाई दी,
अधीक्षक और प्राचार्य वी भी सिंह के नेतृत्व में उपाधीक्षक डॉ लाल थदानी जी,
डॉ संजीव माहेश्वरी, डॉ अनिल सांवरिया, डॉ श्याम भूतड़ा ,
तमाम नर्सिंग और लैब कर्मी को कोरोना महामारी में जो काबिले तारीफ़ कार्य किया उसकी भी प्रशंसा की।
चर्चा के दौरान हॉस्पिटल का मेन गेट जो बंद था और मरीजों को असुविधा हो रही थी उसको खोलने को कहा ।
डॉ अनिल जैन साहब ने हमें आश्वासन दिया कि सोमवार तक खोल दिया जाएगा।
वार्ड 68 के पार्षद अनिता चौरसिया के पति मनीष चौरसिया ,
अजमेर युवा कांग्रेस लोकसभा के पूर्व महासचिव मोहम्मद आज़ाद ,
राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश आईटी सेल के सदस्य अकबर हुसैन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment