Sunday, June 27, 2021

बिरादरी के लिये जरूरी इत्तला


पूरे हिंदुस्तान में जितने भी न्यूज़ पेपर, अखबार, न्यूज़ चैंनल है उन सबको जनता ही पॉपुलर करती है जनता जिसको चाहे आसमान की बुलंदियों पर पहुँचा दे जिसको चाहे मिट्टी में मिला दे हमनें भी अपनी बिरादरी के लिये एक यूट्यूब चैंनल बनाया हुआ है। इस चैंनल से रुपये कमाना हमारा मक़सद नही है। हम चाहते है हमारी बिरादरी के इस चैंनल के जरिये हमारी हर दुःख सुख व नई नई जानकारियों की वीडियो हम तक पहुँचे मुलतानी नाम से यूट्यूब पर बहुत सारे चैंनल पहले से ही बने हुए है। जिस कारण हमारी बिरादरी के इस चैंनल का यदि किसी के पास लिंक ना हो तो यूट्यूब पर सर्च करने पर आसानी से नही मिल पाता क्योंकि इस चैंनल पर वीवर्स बहुत ही कम है। और इसको पता नही हम लोग लाइक, सब्सक्राइब क्यों नही करते जबकि यही चैंनल किसी लड़की द्वारा बनाया गया होता तो ना जाने किंतने कमेंट्स तो प्रतिदिन आते ही और चैंनल भी सुपर डुपर हिट होता बहराल इस चैंनल को हम सबको मिलजुलकर इतना फेमस करना है। यानी लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना है कि कुछ ही दिनों में चैंनल सर्चिंग में आने लगे आओ आज से ही हम सब शुरुआत करते है।

चैंनल का लिंक
https://youtube.com/channel/UCEFK2Onf1LbDs_5ed4sk5Dg

अपीलकर्ता : मोहम्मद आलम रास्ट्रीय उपाध्यक्ष मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ( रजि0 ) नई दिल्ली

No comments:

Post a Comment