बड़े ही दुःख के साथ लिखना पड़ रहा है कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में मोहल्ला यहिय्या शाह पक्का बाग निवासी आरफिन ( 40 ) साल सुहैल ( 38 ) साल का आज दिनांक 13 जून 2021 को सुबह 10 बजे सहारनपुर से मुरादाबाद जाते समय कस्बा नूरपुर जिला बिजनोर ( उत्तरप्रदेश ) में इनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त भिंडत
हो गयी टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी इनके साथ इनका 10 साल का एक भांजा भी कार में पीछे की
सीट पर बैठा हुआ था उसकी भी दर्ज़नो हड्डियां टूट गयी जिसको गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बच्चें की हालत भी नाजुक
बताई जा रही है।
जैसे ही दो सगे भाईयों की सड़क दुर्घटना की ख़बर परिजनों को लगी तो चारों और से चीख पुकार की आवाज सुनकर लोग
शराफ़त साहब के घर की और दौड़ पड़े और जब उन्हें पूरी जानकारी हुई तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी जिसने भी इस खबर को सुना सन्न रह गया
शराफ़त साहब का लकड़ी का कारोबार है और इनका ज़्यादातर माल की सप्लाई मुरादाबाद में होती है। किसी पार्टी के बुलावे पर बिज़नेस मीटिंग के सिलसिले में यह दोनों भाई मुरादाबाद जा रहे थे कि यह हादसा हो
गया शराफ़त साहब के तीन बेटे सबसे बड़े आरफिन दूसरे नंबर पर सोहेल दोनों की आज मौत हो गई तीसरा बेटा सुऐब ( 36 ) साल घर पर
काम होने की वजह से नही जा सका जो घर पर ही था। ख़बर लिखें जाने तक डेड बॉडी घर वालों को किस वक़्त तक दी जाएगी पूरी जानकारी
नही मिल सकी , आज मुल्तानी बिरादरी में बहुत ही ग़म का माहौल है।
मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर सिपाही दुःख की इस घड़ी में इस गमज़दा परिवार के साथ है। और सभी दुआ करते है कि अल्लाह इनकी
मग़फिरत फरमाये और घर वालों को सब्र-ए-ज़मील अता फरमाये आमीन
इस खबर को बार बार अपडेट किया जाता रहेगा जब भी कोई जानकारी
मिलेगी ख़बर में एडिट किया जाता रहेगा इसलिये इस ख़बर को एक घंटे बाद दोबारा चेक करते है।
सहारनपुर से सांसद माननीय हाजी फजलुर्रहमान साहब ने भी इन दो नोजवानों की मौत पर दुःख जताया
No comments:
Post a Comment