Tuesday, June 15, 2021

अजमेर, पड़ाव क्षेत्र में एक दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर विभाग की दमकल,पाया आग पर काबू

 




अब्दुल क़ादिर मुलतानी, अजमेर 

अजमेर ब्रेकिंग 15जून 2021


अज़मेर पड़ाव में एक  दुकान पर भीषण आग लगी 




जेन नमकीन की दुकान के पास गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग


आग लगने का कारण अभी तक पता नही चला

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी पहुंचे मौके पर  



सड़क मार्ग को दोनों तरफ के किया बन्द

पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर



अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनीता भदेल भी पहुंची मौके पर 

दोनों विधायकों ने की आग लगने के कारण पर जाँच की माँग 


अग्निशमन वाहन भी मौके पर कर रही आग बुझाने का प्रयास

No comments:

Post a Comment