Thursday, April 17, 2025

आप सभी की दुआओं और मदद से हाई टेंशन की विद्युत लाइन से झुलसे याकूब साहब खतरे से हुए बाहर, कुछ और मदद की दरकार

प्यारे दोस्तों 
अस्सलामुअलैकुम व रहमतुल्लाही व बरकातहू  उम्मीद है कि आप सभी बफजले बारी ताला खैरो ऑफियत से होंगे।  
 जैसा कि आपको मालूम है कि बड़ा रामपुर उत्तराखंड के निवासी  मिस्त्री  याकूब और उनके लड़के आदिल खान 09 मार्च 2025/ सुबह 10 बजे के करीब  हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट का करंट लग गया था। जिसमें उनके लड़के आदिल की ये पूरी कमर और दोनों हाथ और याकूब मिस्त्री के भी दोनों हाथ जल गए थे।आप मे से कई साथियों ने इनकी उस वक्त मदद भी की थी।
  और 19 मार्च 2025 को आपकी संस्था "रियल मुल्तानी लोहार बिरादरी" की जानिब से कुछ जिम्मेदार साथी उनकी मदद के लिए देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में पहुंचे थे और उनके हाल-चाल जानने के बाद उनकी इकतसादी (आर्थिक) मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए थे और आगे जरूरत के लिए भी साथ रहने का वादा करके इनकी हौसलाअफजाई करने का काम किया था। 
      अब इनके बारे में आपको यह जानकारी देना है कि आदिल खान की हालत में माशाल्लाह बहुत सुधार है।
       उनकी तरफ से तस्वीरे भी भेजी गई है जो साथ मे डाली गई हैं।  
    लेकिन अभी थोड़े से पैसों और हौसले की जरूरत है। उनकी तरफ से दोबारा अपील की गई है। मेरी भी आपसे दरखास्त है कि एक बार फिर उनकी भरपूर मदद की जाए ताकि आपकी संस्था और आपकी बिरादरी का नाम रोशन हो और मजलूम आदमी को वक्त रहते मदद मिल जाए जिस से उनकी सेहत मॅ मुकम्मल सुधार आ सके।
 उनकी तरफ से तस्वीरे भी भेजी ग है जो साथ मे डाली गई हैं। अल्लाह ताला से ये भी दुआ करें कि आपकी इस कमेटी के तमाम साथी इसी तरह से सभी जरूरतमंद लोगों की खिदमत करते रहेॅ। और अल्लाह ताला यूं ही कामयाबी देता रहे ।
शुक्रिया व जज़ाकुमअल्लाह।
नोट 🚫 बिरादरी की हर तंजीम और खास ओ आम को इत्तिला दी जाती है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत और देश की राजधानी दिल्ली से प्रसारित राष्ट्रीय समाचार- पत्र/पत्रिका "मुल्तानी समाज" बिरादरी के लिए पूरी तरह समर्पित है। हमारे न्यूज चैनल के हर जिलेवार और हर स्टेट के अलग अलग व्हाट्सएप ग्रुप बने हुए है। इसलिए बिरादरी की हर सुख और दुःख की खबरें आप हमें भेजें आपके जरिए भेजी गई खबर को हम आपके नाम के साथ प्रसारित करेंगे और उसका लिंक आपको भी भेजा जाएगा
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment