पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने के विरोध में तथा मृतकों की आत्मा को शांति है तू एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध हेतु की सभी दोषी आतंकवादियों को तथा उनका सहयोग करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
इस हेतु होटल मून स्टार से होटल स्टार तक कैंडल मार्च निकाला गया कैंडल मार्च अजमेर विकास मंडल के अध्यक्ष दिलीप भाई टोपीवाला के नेतृत्व में निकाला गया साथ में प्रेम प्रकाश व्यापार संघ के अध्यक्ष कमल सोनी दिल्ली गेट व्यापार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश वरलानी, इफ्तिखार हुसैन सिद्दीकी, विजय कुमार, विकेश जैन, प्रदीप जसवानी, नीतेश सोनी, मुकेश गोयल, भगवान जामनानी, जगदीश बच्चनी, लक्ष्मण जी, सूरज सत्यनी, मुकेश भाई, ललित भाई, महेश बागवानी, कैलाश भाई, मनोज प्रजापति, मनोहर हिंगोरानी, महेंद्रकुमार, देव लालवानी, बाबू भाई, नरेश कलवानी, विजय बुधवानी, सरदार अवतार सिंह, अब्दुल हक खान, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, हाजी नवाज खान, अनवर भाई घोसी, अमित कुमार, हरीश गोप्लानी, जयप्रकाश सोनी, आदि भारी संख्या में सदस्य कैंडल मार्च प्रोटेस्ट में उपस्थित थे,
No comments:
Post a Comment